हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी ने संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने पर 'संविधान गौरव अभियान' की शुरुआत की है. जो 11 से 25 जनवरी तक चल रहा है. इस अभियान का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरुकता बढ़ाना और डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. हजारीबाग में संविधान गौरव अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बड़कागांव विधायक मनोज यादव समेत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
इस कार्यक्रम में आम जनता की भी भागीदारी देखने को मिली. कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों ने संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सभी ने एक स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब तक है संविधान सुरक्षित रहेगी. बाबा साहब अंबेडकर को भाजपा ने ही सम्मान दिया है. संविधान से देश चलता है. विकास योजनाएं धरातल पर आ रही हैं और सभी को अधिकार भी संविधान से मिला है. संविधान पवित्र पुस्तक है, जिससे देश चलता है. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.
संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान गौरव अभियान के दौरान संविधान के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. अब कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कामों के बारे में भी चर्चा की. कहा कि संविधान को उन्होंने अपने माथे से लगाया और संसद भवन के फर्श को नमन करते हुए अंदर गए. जो यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को सर्वोपरि मानती है. उन्होंने कहा कि संविधान एक पवित्र पुस्तक है, जिससे देश चल रहा है. संविधान वोट मांगने की वस्तु नहीं है.केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा नेहरू खानदान ने जितना संविधान को तार-तार किया है, उतना किसी ने नहीं किया. कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया. पंडित नेहरू को बाबा साहब से कॉम्प्लेक्स था. यही कारण है कि उन्हें सम्मान नहीं दिया गया और इस्तीफा ले लिया गया. साथ ही चुनाव हरवाने का भी काम कांग्रेस ने किया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल को उन्होंने नमन किया और कहा कि नेहरू परिवार के कुकर्म के कारण उन्हें सम्मान नहीं मिला है. उनका योगदान भारतवर्ष में किसी से छुपा हुआ नहीं है.संजय सेठ ने मंच से निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सदन में बाउंसर जैसा व्यवहार करते हैं. सांसदों को धक्का देते हुए संसद भवन से निकलना, यह उनकी प्रवृत्ति को दिखाता है. उन्होंने कहा कि संविधान पॉकेट में लेकर घूमने वाली चीज नहीं है. कांग्रेस ने कभी संविधान को सम्मान नहीं दिया. उन्होंने राहुल गांधी से मांग की कि वह देश से माफी मांगे कि उनके पूर्वजों ने संविधान को तार-तार किया है. मन की बात कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद और सुभाष चंद्र बोस की आवाज इस बार सुनने को मिली, जो यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उनके प्रति सम्मान है.हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने संविधान गौरव अभियान के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही संविधान की रक्षा कर सकती है. बाबा साहब अंबेडकर को भाजपा ने सम्मान दिया है. उन्होंने इस दौरान आपातकाल की भी चर्चा की और कहा कि वह भारत के इतिहास में काला अध्याय है. अपने पद को बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया. आपातकाल में पूरे देश की स्थिति बेहद खराब हो गई थी. कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया था.
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि संविधान गौरव अभियान संविधान के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि संविधान जब तक सुरक्षित रहेगा देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के नाम पर राजनीति कर रही है.