रांचीः केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पहुंचते ही वो एक तरफ राहुल गांधी पर निशाना साधते नजर आए, वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन को भी आड़े हाथों लेते हुए जल जीवन मिशन का पैसा खाने का आरोप लगाया.
बीजेपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि विदेश में जाकर देश को बदनाम करना यह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि कुंठित व्यक्ति ही कर सकता है. अब तो वह चुनाव आयोग पर सवाल उठाने लगे हैं. मैं मानता हूं कि हताश और निराश राहुल का विदेश में रोना रोने लगे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक अटल बिहारी बाजपेयी भी विपक्ष के नेता थे. विदेश में जाकर नरसिम्हा राव सरकार के वक्त उन्होंने देश का मान बढाया था और एक विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं जो विदेश में जाकर अपने ही देश की आलोचना कर रहे हैं.
झारखंड को गठबंधन सरकार बर्बाद कर रही हैः शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में चल रहे हेमंत सोरेन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इतने अच्छ प्रदेश को बर्बाद किया जा रहा है. यहां जल संपदा, वन संपदा और खनिज संपदा भरी हुई है, उसे लूट का अड्डा बना दिया है. इस प्रदेश को लूट कर किसी ने बर्बाद किया है तो इस गठबंधन सरकार ने बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में नेताओं के यहां नोटों का पहाड़ मिल रहा है, जब चुनाव आया है तो उन्हें जनता याद आने लगी है. जल जीवन मिशन का पैसा खाने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने मन बना लिया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा की बैठक में शामिल होने मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान दिन के 11.30 बजे पहुंचे.