उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी नहीं होता; बनेगी NDA की सरकार - Union Minister Ramdas Athawale - UNION MINISTER RAMDAS ATHAWALE

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बसपा के समर्थकों से अपील करते हुए कहा, वे अब आरपीआई के साथ जुड़ जाएं. हमारी सीएम योगी से बात हो चुकी है. निकट भविष्य में आरपीआई को यूपी सरकार में सहभागिता मिलेगी. राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी सही होता.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 5:45 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की प्रेस कॉन्फ्रेंस (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat)

लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों से अपील करते हैं कि वे अब आरपीआई के साथ जुड़ जाएं. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हो चुकी है. निकट भविष्य में आरपीआई को उत्तर प्रदेश सरकार में सहभागिता मिलेगी.

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा, हमारा जनाधार यूपी में बढ़ रहा है. बाकी पूरे देश में हमारी इकाइयां काम कर रही हैं. ऐसा नहीं है कि जहां सरकार होती है, वहां मैं चला जाता हूं. वास्तविकता यह है कि जहां मैं जाता हूं, उनकी सरकार बन जाती है.

रामदास आठवले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे हैं. वे अलग-अलग सभाओं में दोनों नेताओं के लिए जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील करेंगे. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वे पूरा देश घूम रहे हैं. हर जगह माहौल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के पक्ष में है. हमारी सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे. राहुल गांधी जो बोलते हैं, वो कभी नहीं होता.

उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह के आरोप लगा रहा है कि 400 से अधिक सीट आने की दशा में हम संविधान बदल देंगे. ऐसा कुछ भी नहीं है. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बने हुए संविधान को कोई नहीं बदल सकता. नरेंद्र मोदी ऐसा हरगिज नहीं करेंगे और न ही आरक्षण में कोई कमी की जाएगी. यह सब कुछ विपक्ष का फैलाया वह भ्रमजाल है. इसमें किसी को भी नहीं फंसना चाहिए.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जब उत्तर प्रदेश में इतनी मजबूत नहीं थी, तब हम चौधरी चरण सिंह के समय में सरकार में शामिल थे. हमारे कई विधायक हुआ करते थे. तब हाथी चुनाव चिन्ह हमारे ही पास था. बाद में बहुजन समाज पार्टी के कांशीराम ने हमारा हाथी चुनाव चिन्ह ले लिया. बहुजन समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश में आधार अब कम होता जा रहा है. इसलिए मैं उनके समर्थकों से अपील करूंगा कि वे अब आरपीआई के साथ आ जाएं.

हम उनको पूरा सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बात हो चुकी है. आने वाले समय में हमारे नेताओं को सरकार में सहभागिता मिलेगी. हमने उत्तर प्रदेश में दो सीट की भी मांग की थी. वह काम नहीं हो सका, मगर स्थितियां बहुत सकारात्मक हैं.

उन्होंने कहा कि मैं मौसम वैज्ञानिक जरूर हूं और राजनीति के तापमान को समझता हूं. मगर यह आवाज सच नहीं है कि जहां सत्ता होती है मैं वहां जाता हूं. वास्तविकता में यह बात सच है कि जहां मैं जाता हूं, वहां सत्ता चली जाती है.

ये भी पढ़ें:NDA 400 सीटें जीतेगा, लेकिन ना तो संविधान बदलेगा और ना आरक्षण की व्यवस्था: आठवले - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले, यूपी में सीट नहीं मिली तो भी भाजपा का प्रचार करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details