ममता बनर्जी के माइक बंद करने के बयान पर तोखन साहू ने क्या कहा, जानिए - Union Minister of State Tokhan Sahu - UNION MINISTER OF STATE TOKHAN SAHU
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं. ममता ने बोलने नहीं देने और माइक बंद करने का आरोप लगाया. इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रोपोगेंडा करना अच्छा नहीं होता, मोदी तो सभी की सुनते हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का ममता बनर्जी पर तंज (ETV BHARAT)
दुर्ग: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज एक दिवसीय दुर्ग दौरे पर पहुंचे. साइंस कॉलेज में बजट संवाद कार्यक्रम से पहले उन्होंने पत्रकारवार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
"पीएम मोदी गरीबोें का दर्द समझते हैं": तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के दर्द को समझते हुऐ कच्चे मकान को पक्के मकान बनाने के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की. पहले चार करोड़ आवास देश के लोगों को समर्पित किया गया. अब इस बजट में तीन करोड़ आवास को स्वीकृत किया गया है. तोखन साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा संघीय ढांचे में नीति आयोग के तहत देश भर में कार्य किया जाता है ताकि योजनाओं का लाभ पूरे देश के लोगों को मिल सके. इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारों को मिल कर काम करना होता है.
ममता बनर्जी के आरोपों पर क्या बोले तोखन साहू: वहीं नीति आयोग की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाते हुऐ कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. पांच मिनट में उन्हें स्टॉप कर दिया गया. इस सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी की सुनते हैं, सबकी चिंता करते हैं.
''किसी बात को लेकर प्रोपोगेंडा करना उचित नहीं है. प्रधानमंत्री सभी क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं.''- तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री
ममता बनर्जी और विपक्ष पर तोखन साहू का तंज: तोखन साहू ने यह भी कहा कि ''जाके पैर न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई'', जिसके पैरों में छाले पड़ते हैं वहीं दूसरे का दर्द समझता है. मोदीजी गरीब के बेटे हैं. इसलिए गरीबों, वंचितों, महिलाओं, किसानों के लिए योजना बना रहे हैं. तोखन साहू ने दुर्ग में बजट की खूबियां गिनाते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया. अब देखना होगा कि उनके आरोपों पर टीएमसी और विपक्ष क्या कहता है.