मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

पीथमपुर में दौड़ा देश का पहला हाइड्रोजन-CNG व्हीकल, नितिन गडकरी ने की फर्राटेदार सवारी - NITIN GADKARI PITHAMPUR VISIT

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल को धार जिले के पीथमपुर में हरी झंडी दिखाई.

NITIN GADKARI PITHAMPUR VISIT
देश की पहली हाइड्रोजन-CNG व्हीकल का अनावरण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 15 hours ago

धार:केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यहां इंदौर जिले में स्थित पीथमपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हम इथेनाल, बायोडीजल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सीएनजी व्हीकल को बढ़ावा दे रहे हैं. यह वाहन 2 किलोलीटर में 40 किमी चलेंगे. जिससे देश में इसका चलन बढ़ेगा. बता दें इस व्हीकल को कॉलेज का छात्रों ने बनाया है.

भारत को बनाना है ऊर्जा निर्यात करने वाला देश

दरअसल, पीथमपुर में नेट्रैक्स पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकर करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया. केंद्रीय मंत्री ने छात्रों द्वारा बनाए व्हीकल की तारीफ की. उन्होंने कहा यह जो स्किल डेवलपमेंट का काम कर रहे हैं, ये बहुत अच्छा है. नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री में अब लगातार रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

देश के पहले हाइड्रोजन सीएनजी व्हीकल का अनावरण (ETV Bharat)

ऑटो इंडस्ट्री में 5 सालों में 50 लाख नौकरियां मिल गई है. भारत में महेंद्रा एंड महेंद्रा ऑटो इंडस्ट्री में पहले नंबर पर चल रही है. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर भारत को ऊर्जा को आयात करने वाले देश से निर्यात करने वाला बनाना है.

देश में जल्द आएंगे सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा "मेरे पास इथेनाल और बिजली से चलने वाली कार है. जिसका प्रदूषण जीरो फीसदी है. सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की सभी बड़ी कंपनियां भविष्य के हिसाब से पेटोल डीजल के अलावा दूसरे विकल्प पर काम कर रही हैं. देश में अब सीएनजी से चलने वाली बाइक है, जो 1 रुपए प्रति किलोमीटर दे रही है. इसके साथ ही अब देश में सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर भी आ रहे हैं.

पीथमपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल को गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

वहीं बाजा एसए ई इंडिया के एडवाइजर केसी बोहरा ने कहा कि "18 साल से हम लगातार बदलाव करते आए हैं. हमने जैसे 2007 में आइसी इंजन बाहा शुरू किया था, फिर 2015 में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के आशीर्वाद से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल शुरू किया था. पिछले साल हमने सीएनजी गाड़ी शुरू की थी. पूरे व्हीकल सीएनजी में दौड़े थे. इस साल हमने एचसीएनजी यानि की हाइड्रोजन सीएनजी व्हीकल शुरू किया है. हाइड्रोजन सीएनजी व्हीकल को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज हरी झंडी दिखाई. बता दें हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल 5 प्रतिशत हाइड्रोजन और सीएनजी के मिश्रण से चलेगी.

Last Updated : 15 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details