बेगूसराय:बिहार की सियासत में कल तक चल रही उठा पटक के बीच स्थिति अब पूरी तरह से सपष्ट है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे कर एनडीए में अपनी वापसी कर ली है. कल तक जो नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद होने की बात करते थे, आज उन्होंने दरवाजा खोल कर उनका बीजेपी में स्वागत किया है. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता के हित में फैसला लिया गया है. बीजेपी बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी.
'नीतीश कुमार पर लालू का प्रेशर- गिरिराज':गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर लगातार लालू यादव, तेजस्वी को सत्ता सौंपने का प्रेशर बना रहे थे. जिससे उन्हें इस बात का डर लग रहा था कि लालू यादव के प्रेशर से अगर तेजस्वी की ताजपोशी हो गई तो बिहार में दोबारा जंगलराज आ जाएगा. कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी. लालू यादव की ताजपोशी नहीं होने देगी.'
'बिहार में जंगल राज जैसी थी स्थिति': गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों में बिहार की स्थिति जंगल राज टू जैसी हो गई थी. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव की सरकार और तेजस्वी की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2005 तक जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. बिहार से जंगल राज हटाने के लिए ही अपने दम पर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाते आ रहे हैं.