बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में ओवरस्पीड कार दौड़ाने में फंसे चिराग पासवान, परिवहन विभाग ने ठोका इतने रुपये का जुर्माना - Chirag Paswan

Chirag Paswan Car Challan: मंत्री हो या अधिकारी या फिर आम जनता, कानून सबके लिए बराबर है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब चिराग पासवान पर बिहार परिवहन विभाग ने जुर्माना ठोक दिया. बिहार दौरे के दौरान ओवरस्पीड कार चलाने के लिए उनकी कार का चालान कटा है. पढ़ें पूरी खबर..

चिराग पासवान पर जुर्माना
चिराग पासवान पर जुर्माना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 10:28 AM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी एक गलती के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. बिहार परिवहन विभाग ने चिराग पासवान पर जुर्माना लगाया है. मामला 24 अगस्त का बताया जा रहा है. चिराग पासवान पटना से हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा पर उन्होंने एक छोटी सी गलती कर दी. यही कारण है कि अब उन्हें चालान भरना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Social Media)

2000 का कटा चालान:जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान पटना से हाजीपुर आ रहे थे. इस दौरान उनकी कार ओवर स्पीड थी. जैसे ही वह टोल प्लाजा पर पहुंचे कैमरे ने स्पीड रिकॉर्ड कर ली लिया और चालान कट गया. चालान का मैसेज चिराग पासवान के मोबाइल पर गया था. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 2 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा.

हाईवे पर कट रहे ऑटोमेटिक चालान:असल में बिहार सरकार ने राज्य के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाया है. इसकी जानकारी रिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने अप्रैल महीने में दी थी. इसके माध्यम से ई-फाइन किया जा रहा है. इसमें किसी गाड़ी के जरूरी कागजात न होने पर अपने आप चालान कट जाएगा. इसके साथ ही अगर गाड़ी ओवर स्पीड है तो भी ऑटोमेटिक गाड़ी का चालान कट जाएगा और मोबाइल फोन पर मैसेज चला जाएगा.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Social Media)

CCTV से राखी जा रही है नजरः हर टोल प्लाजा पर हाई रेज्यूलियूशन का CCTV कैमरा लगाया गया है. चालना कटते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर इसका मैसेज भी आ जाएगा. टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर गाड़ी की फिटनेस, पोल्युशन और इंश्योरेंस के फेल होने या ओवर स्पीड, सीट बेल्ट जैसे नियम का अवहेलना करते पकड़े जाने पर सीधे चालान कटेगा.

32 टोल प्लाजा पर यह सिस्टम शुरूः राज्य के सभी 32 टोल प्लाजा को ई-डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ा गया है. यह चालान एक दिन में किसी टोल प्लाजा पर एक ही बार काटा जाएगा. पिछले 20 दिनों में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत 12 हजार से अधिक गाड़ियों के डॉक्यूमेंट से रिलेटेड चालान जेनरेट किए गए हैं. इसमें कई वीआईपी भी शामिल हैं, जिनके चालान काटे गए हैं

अपने सांसदों के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Social Media)

पहली बार मंत्री बने चिराग पासवानः चिराग पासवान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. हाजीपुर से खुद चिराग पासवान, जमुई से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, वैशाली से वीणा देवी और समस्तीपुर से शांभवी चौधरी ने जीत दर्ज की थी. इस बार चुनाव में इनकी पार्टी को बड़ी उपलब्धि मिली और इन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः'चिराग जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम', LJPR में टूट पर बोलीं वीणा देवी- अफवाह फैला रहा है RJD - Chirag Paswan

Last Updated : Sep 2, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details