ग्वालियर।भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का ग्वालियर आना और ग्वालियर चंबल क्लस्टर की अहम बैठक लेना, भाजपा में लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत महत्वपूर्ण रहा. शाह ने बैठक में कांग्रेस मुक्त बूथ करने का संदेश दिया है. साथ ही चुनाव जीतने की रणनीति से प्रचंड जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे. क्या कुछ रहा इस बैठक में जानते हैं विस्तार से.
क्लस्टर बैठक में आगामी चुनाव जीतने पर बनी रणनीति
जानकारी के अनुसार, बैठक में अंचल के चार सौ से ज्यादा नेता मौजूद रहे. मीटिंग के बाद बाहर आये ग्वालियर चंबल अंचल के क्लस्टर प्रभारी और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज क्लस्टर की सभी चार सीटों को लेकर बैठक ली है. जिसमें कार्यकरतों को मार्ग दर्शन देने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए हैं. जिसमें 15 कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव उनके सामने भी रखे हैं. साथ ही चुनाव को लेकर किस तरह क्या करना है यह रणनीति तैयार की है आगे सभी उसी रणनीति के तहत आगे काम करेंगे.'' उन्होंने कहा ''जीत तो निश्चित है ही लेकिन इस बार प्रचण्ड जीत होगी जो विश्वस्तर पर प्रधानमंत्री और भारत की कीर्ति बढ़ाएगा.''
'अजेय भाजपा के नारे पर काम करना है'
बैठक में शामिल हुए भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि ''बैठक में अमित शाह ने अजेय भाजपा का नारा दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि जो एक सीट पिछले लोकसभा चुनाव में छूट गई थी उस पर काम कर हर हाल में जीत कर सभी 29 सीटें इस बार भाजपा के नाम करना है.''
नव मतदाताओं को 'बंटाधार सरकार' का दौर बरायेगी भाजपा
वहीं, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि ''अमित शाह ने बैठक में निर्देशित किया है कि प्रदेश की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ नव मतदाताओं को उनके जन्म से पूर्व की बंटाधार (दिग्विजय सिंह) सरकार और आज की भाजपा सरकार में कितना फ़र्क़ है उस दौर के हालात की जानकारी उन्हें समझाना है.''