दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Union Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट, संसद सत्र की तारीखें घोषित - Union Budget 2024

Union Budget 2024:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. वहीं संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 9:54 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री रिजिजू की ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट के मुताबिक भारत सरकार के सुझाव पर आदरणीय राष्ट्रपति जी ने संसद के दोनों सदनों में 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक बजट सत्र रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय बजट 23 जुलाई, 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि भारत में जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं. उस दौरान एक बजट चुनाव से पहले और एक बजट चुनाव के बाद पेश किया जाता है. चुनाव के पहले पेश होने वाले बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है. इसमें आमतौर पर सरकार की आय और व्यय का लेखा जोखा होता है. 23 जुलाई को आने वाला आम बजट मोदी 3.0 का पहला बजट होगा. इसके जरिए सरकार की दिशा और नीतियों की जानकारी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहले ही घोषण की जा चुकी है कि गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए अगले पांच साल काफी अहम होंगे.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय बजट 2024: लगातार 7वीं बार बजट पेश करने को तैयार सीतारमण, पूर्व पीएम को छोड़ा पीछे

Last Updated : Jul 6, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details