दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीड सरपंच हत्या मामले में उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया - UJJWAL NIKAM AS PP

राख से भरा ट्रक सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर के मोटरसाइकिल पर पलट गया. यह दुर्घटना मासाजोग के सरपंच देशमुख की हत्या के एक महीने बाद हुई.

Ujjwal Nikam As PP
वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2025, 12:24 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. देशमुख के परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी ही मांग की थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि राज्य सरकार ने संतोष देशमुख हत्या मामले में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक और अधिवक्ता बालासाहेब कोल्हे को सहायक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है.

निकम ने 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों जैसे कुछ 'हाई-प्रोफाइल' मामलों में विशेष लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं दी थीं. बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर, 2024 को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. यह आरोप लगाया गया है कि इलाके में एक पवन ऊर्जा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश का विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई.

सरपंच संतोष देशमुख की फाइल फोटो. (ETV Bharat)

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को हत्या की इस घटना के कुछ सप्ताह बाद जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस समय मामले की जांच राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) कर रहा है. इस जांच के तहत 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है और तीन संदिग्ध अब भी फरार हैं.

बीड पुलिस ने हत्या के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए पोस्टर लगाकर आमजन से मदद भी मांगी है. यह मामला बीड जिले के केज पुलिस थाने में दर्ज है. भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक सुरेश धस ने फडणवीस से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि अभियोजन पक्ष के मामले को मजबूत करने के लिए निकम को नियुक्त किया जाए.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details