मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. देशमुख के परिवार के सदस्यों ने भी ऐसी ही मांग की थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि राज्य सरकार ने संतोष देशमुख हत्या मामले में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक और अधिवक्ता बालासाहेब कोल्हे को सहायक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है.
निकम ने 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों और 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों जैसे कुछ 'हाई-प्रोफाइल' मामलों में विशेष लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं दी थीं. बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर, 2024 को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. यह आरोप लगाया गया है कि इलाके में एक पवन ऊर्जा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश का विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई.