उज्जैन: राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सांसद और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और मंदिर परिसर में महाकाल शिखर के सामने फोटो खिंचवाया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने की पूजा अर्चना
उज्जैन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने महाकाल लोक परिसर में कुछ फोटो भी खिंचवाई. बता दें कि इसके पहले इसी साल जुलाई माह में मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का उज्जैन दौरा (ETV Bharat) 'पीएम नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच है महाकाल लोक'
बाबा महाकाल दर्शन के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि "महाकाल लोक के निर्माण और मंदिर के पुनरुद्धार का काम करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार ने मिलकर महाकाल क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है.
महाकाल शिखर के सामने फोटो खिंचवाते गजेन्द्र सिंह शेखावत (ETV Bharat) 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख तीर्थ स्थल'
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि "महाकाल लोक के पहले चरण का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का कार्य मध्यप्रदेश सरकार की देखरेख में तेजी से चल रहा है. इस परियोजना से न केवल दर्शनार्थियों का अनुभव बेहतर हुआ है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और मध्य प्रदेश व भारत दोनों की आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में योगदान देगा." उन्होंने महाकाल लोक के निर्माण में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस भव्य प्रकल्प को श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा अनुभव बताया.