बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

उदित नारायण बोले केस लड़ेंगे, पत्नी ने कहा -'मुंबई जाती हूं तो गुंडे लगा देते हैं' - SINGER UDIT NARAYAN

सुपौल के फैमिली कोर्ट में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण पेश हुए. उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने उनके खिलाफ 2022 में केस किया था.

सुपौल कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण
सुपौल कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 5:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 10:53 PM IST

सुपौल:बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण झाशुक्रवार को सुपौल फैमिली कोर्ट में पेश हुए. जहां उन्होंने पहली पत्नी रंजना नारायण झा द्वारा दायर मामले में जवाब दाखिल किया. यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा द्वारा दायर किया गया था, जिन्होंने 2022 में दांपत्य जीवन पुनर्स्थापना के लिए मुकदमा दर्ज कराया था.

सुपौल कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण : उदित नारायण कई बार पेशी से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कोर्ट ने उन पर 10 रुपये का जुर्माना लगाया था. शुक्रवार को उदित ने जुर्माने की राशि जमा किया. इसके बाद कोर्ट द्वारा दोनों में सुलह समझौता को लेकर काउंसलिंग कराया. लेकिन उदित नारायण समझौता करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा वह मुकदमा लड़ना चाहते हैं.

उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा (ETV Bharat)

'पति के साथ रहना चाहती हूं': रंजना नारायण झा ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं और उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं. फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया था, लेकिन वह उस दिन उपस्थित नहीं हुए थे.

'मुंबई में गुंडा लगा देते हैं':रंजना झा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह मुंबई में उदित नारायण से मिलने जाती हैं, तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. कोर्ट में पेशी के बाद रंजना ने कहा कि आज कोर्ट में उदित नारायण ने समझौते से इनकार कर दिया है और उन्होंने केस लड़ने की बात कही है.

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण (ETV Bharat)

"शादी के बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिला और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया. उन्होंने न्यायालय से न्याय की उम्मीद जताई है. महिला आयोग वाला तिथि भी फेल कर गया. अगर वह फुलफिल होता तो वह न्यायालय नहीं पहुंचती."-रंजना झा, उदित नारायण की पहली पत्नी

सुपौल कोर्ट में रंजना झा (ETV Bharat)

नहीं हुआ समझौता:रंजना के वकील अजय कुमार ने बताया कि उदित नारायण झा न्यायालय में उपस्थित हुए. पिछले डेट में उन पर जो जुर्माना लगाया गया था. उस राशि को उन्होंने जमा किया. उस आदेश को रिकॉल करने का आवेदन दिया. उसका जवाब दाखिल किया गया है. कोर्ट के द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करवाने के लिए काउंसलिंग का प्रोसेस किया गया, लेकिन उदित नारायण झा अपने साथ रंजना को रखने के लिए तैयार नहीं हुए. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुपौल कोर्ट में वकील से बात करतीं रंजना झा (ETV Bharat)

क्या है मामला ? : उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा ने वर्ष 2022 में अपने पति उदित नारायण झा पर दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित करने हेतु एक वाद दायर किया था. रंजना नारायण झा के वकील अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को इस केस में सुनवाई होनी थी. लेकिन उदित नारायण झा न तो खुद उपस्थित हुए और न ही उनकी तरफ से कोई वकील जवाब दाखिल किया.

ये भी पढ़ें

बिहार का गांधी नीतीश कुमार', पुस्तक विमोचन के बाद CM से मिले अरुण गोविल और उदित नारायण - CM Nitish Kumar

वाराणसी पहुंचे सिंगर उदित नारायण, बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक

Last Updated : Feb 21, 2025, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details