दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा - UDDHAV THACKERAY

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की सीएम देवेंद्र फडणवीस से यह पहली मुलाकात है.

Uddhav Thackeray meets Maharashtra CM Devendra Fadnavis in Nagpur
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2024, 4:33 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र में महायुति 2.0 सरकार के गठन के बाद नागपुर में विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है. जिसके लिए राज्य के तमाम विधायक और प्रमुख नेता नागपुर में है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया. उनके साथ विधायक आदित्य ठाकरे भी थे.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की फडणवीस से यह पहली मुलाकात है. फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात पर चर्चा शुरू हो गई है.

उद्धव ने फडणवीस को बधाई दी!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान उद्धव ने फडणवीस को सीएम बनने और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत की बधाई दी. रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फडणवीस से मुलाकात के बाद उद्धव ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर से भी मुलाकात की. शिवसेना (यूबीटी) के पास 20 विधायक है और पार्टी विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद की मांग कर रही है.

गौरतलब है कि नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में 5 दिसंबर को लगातार दूसरी बार महायुति सरकार बनी.

चुनाव में विपक्षी गठबंधन एमवीए का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. एमवीए के तीन प्रमुख घटक दल 50 सीट भी जीत नहीं पाए और कांग्रेस को 16, शिवसेना (यूबीटी) को 20 तथा एनसीपी को 10 सीटें मिलीं. वहीं, भाजपा अकेले 132 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों शिवसेना को 57 सीट और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं.

यह भी पढ़ें-'मैं क्या आपके हाथ का खिलौना हूं'? उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भड़के छगन भुजबल, इस वजह से हुए नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details