दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर चर्चा में आए सुनील शुक्ला, बोले- आपका उद्देश्य UBVS के मूल्यों से मेल खाता है

Sunil Shukla on Lawrence Bishnoi: यूबीवीएस के प्रमुख सुनील शुक्ला ने पत्र में लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ करते हुए उन्हें 'क्रांतिकारी' बताया है.

UBVS President Sunil Shukla offer to Lawrence Bishnoi to contest Maharashtra Assembly elections
सुनील शुक्ला- लॉरेंस बिश्नोई (FB / ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2024, 6:15 PM IST

मुंबई :गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऑफर मिला है. इस पार्टी ने बिश्नोई की तुलना शहीद भगत सिंह से की है. इसका नाम उत्तर भारतीय विकास सेना (यूबीवीएस) है.

उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पत्र लिखा है. सुनील ने बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. इस पत्र के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच सुनील शुक्ला भी चर्चा में आ गए हैं.

लॉरेंस बिश्नोई को लिखा गया पत्र (स्क्रीनशॉट)

पत्र में क्या लिखा है?
सुनील शुक्ला ने पत्र में बिश्नोई की तारीफ करते हुए उन्हें 'क्रांतिकारी' बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि गैंगस्टर बिश्नोई के राजनीति में आने से महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. पत्र में कहा गया है कि हमारा प्रस्ताव है कि आपको (लॉरेंस बिश्नोई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपके प्रचार अभियान का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

शुक्ला ने पत्र में कहा, "हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं और हम 'उत्तर भारतीय विकास सेना' के नाम पर एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र में पंजीकृत राजनीतिक दल हैं. हम भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं."

हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं...
शुक्ला ने कहा, "हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और 5 अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से आने वाले उत्तर भारतीय, जो महाराष्ट्र में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं, जो ओबीसी, एससी और एसटी थे, उन्हें केवल इसलिए आरक्षण से वंचित किया गया है क्योंकि उनके पूर्वज उत्तर भारतीय थे. अगर भारत एक है, तो फिर हम इस अधिकार से वंचित क्यों हैं?"

शुक्ला ने पत्र में आगे कहा कि हम सिर्फ आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. हमें गर्व है कि आप ऐसे मुद्दे का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हमारी पार्टी के मूल्यों से मेल खाता है. हमारी पार्टी आपकी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

उत्तर भारतीय विकास सेना ने उम्मीदवारों की घोषणा की (ETV Bharat)

उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों के नाम तय
यूबीवीएस के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने पत्र में कहा है कि मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उनकी पार्टी जल्द ही 50 उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी.

मुंबई में हाल ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को उसके गैंग की ओर से मिली धमकी के बाद लॉरेंस चर्चा में आया था.

यह भी पढ़ें-महंगे कपड़े-जूतों का शौकीन है लॉरेंस बिश्नोई, हर साल 35-40 लाख खर्च, कहां से आता है इतना पैसा, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details