हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

उबर पर चला चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट का हंटर, ज्यादा चार्ज वसूली केस में लगा 20 हजार का जुर्माना - Uber Slapped with fine

Uber Slapped with fine : क्या आप भी टैक्सी राइड करते हैं तो ये ख़बर आप के लिए हैं. चंडीगढ़ में ओवर चार्जिंग केस में टैक्सी राइड प्रोवाइडर कंपनी उबर पर चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट ने बड़ा जुर्माना लगाया है. पीड़ित को राइड से पहले डेस्टिनेशन तक जाने के लिए 359 रुपए का बिल एप पर दिखाया गया था, लेकिन उससे 1334 रुपए चार्ज कर लिए गए. ऐसे में पीड़ित शख्स ने कंपनी को शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसके बाद उसने कंज्यूमर कोर्ट में याचिका दाखिल की और अब कंपनी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. कंस्यूमर कोर्ट ने कंपनी पर लगाया 10000 का जुरमाना 9 KM के लिए Uber ने चार्ज किए 1334 रुपये, अब देना पड़ेगा 20 हजार जुर्माना; क्या है पूरा मामला

Uber Slapped with fine chandigarh consumer court uber fined rupees 20000 Penalty
उबर पर चला चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट का हंटर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 8:40 PM IST

चंडीगढ़ : उबर इंडिया पर चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट का हंटर चला है. अदालत ने एक केस में उबर इंडिया को 20 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहा है.

उबर एप से बुक की टैक्सी :मामला साल 2021 का है, जब चंडीगढ़ के रहने वाले अश्विनी पाराशर को टैक्सी सर्विस कंपनी उबर के ड्राइवर ने 8.83 किलोमीटर के लिए 1334 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा था. अश्विनी पाराशर ने चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कंज्यूमर कोर्ट में दावा किया था कि 6 अगस्त 2021 को रात 10:40 बजे से 10:57 बजे के लिए उन्होंने उबर एप (Uber App) के जरिए टैक्सी राइड बुक की थी. लेकिन उनसे कार के ड्राइवर ने तय रकम से ज्यादा पैसों की डिमांड की. उन्होंने इस मामले में उबर इंडिया को ऑफिशियल मेल कर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन उन्हें कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद परेशान होकर उन्होंने कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

तय रकम से ज्यादा दिखा बिल :वहीं उबर इंडिया ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि सवारी को टैक्सी राइड का बिल 359 रुपए का दिखाया गया था लेकिन ड्राइवर सवारी को अलग-अलग रास्तों से होते हुए लेकर मंजिल पर पहुंचा जिसके चलते उनका किराया 1334 बन गया था. उबर ने आगे कहा कि सवारी और कार ड्राइवर के बीच में हो रही बातचीत का कंपनी के साथ कोई संबंध नहीं है. कंपनी सिर्फ सवारी और ड्राइवर के बीच मीडिएटर के तौर पर काम करती है. ऐसे में वो दोनों पक्षों के लिए जिम्मेदार नहीं है. वहीं उबर ने शिकायतकर्ता के खाते में 975 उबर क्रेडिट वापस कर दिए थे, क्योंकि ये नकद यात्रा की गई थी.

ज्यादा चार्ज वसूली केस में लगा 20 हजार का जुर्माना

उबर कंपनी पर लगाया जुर्माना :चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट ने कहा कि टैक्सी राइड के पहले सवारी को किराए के तौर पर 359 रुपए का चार्ज दिखाया गया था लेकिन शिकायतकर्ता को डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर टैक्सी के ड्राइवर को एप में दिखा रहे 1334 रुपए की राशि का भुगतान करना पड़ा, जो कि अपने आप में असंवैधानिक है. ऐसे में शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा है और कंपनी को इसके लिए जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा. मुआवजे के तौर पर कंपनी को काम से कम 10 हजार रुपए उपभोक्ता कल्याण निधि में जमा करवाने होंगे. वहीं शिकायतकर्ता को मुआवजे और मुकदमे के खर्च के तौर पर 10 हजार रुपए का मुआवजा देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :तीन युवकों ने मिलकर शुरू की बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो, जानें कैसे पहुंचे 6 हजार करोड़ तक

ये भी पढ़ें :Rapido ड्राइवर ने राइड के दौरान महिला से की अश्लील हरकत, पीड़िता ने पोस्ट पर सुनाई आपबीती

ये भी पढ़ें :कैब व टैक्सी कंपनियों से धोखाधड़ी का भंडाफोड़, फर्जी सवारी दिखाकर वसूलते थे पैसे, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details