अबू धाबी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज यूएई की धरती ने मानवता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा.मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है.' उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा. मैं इसके लिए यूएई सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.