सूरत: गुजरात के सूरत में बुधवार देर शाम को सिटी लाइट इलाके में फॉर्च्यून मॉल की चौथी मंजिल पर एक साथ चल रहे जिम, सैलून और स्पा में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग लगने से 5 से 6 लोग अंदर फंस गए थे.
हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही आठ से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान दमकलकर्मियों ने सुरक्षा कवच पहनकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं बाद में दो महिलाओं के शव भी मिले.
अहम बात यह है कि इस मॉल को फायर सिस्टम को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से दो बार नोटिस दिया गया था. इसके अलावा यह परिसर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के कार्यालय के सामने बना है. फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.
साथ ही अग्निशमन विभाग की ओर से कूलिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.