ब्रह्मपुर:ओडिशा के बरहामपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को मीडिया ग्रुप 'ईटीवी नेटवर्क' के संस्थापक रामोजी राव के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी गई. पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में ओडिशा मीडिया परिवार की ओर से बनिता निशिका और सिद्धांत सारका को स्कॉलरशिप प्रदान की गई.
इससे दोनों छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा. बनिता रायगड़ा जिले के कल्याणसिंहपुर के मणिगुडा गांव की रहने वाली है और सिद्धांत का घर रायगड़ा प्रखंड के बीएन पुर गांव में है.
बनिता निशिका ने कहा, "मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं कि 16 नवंबर को रामोजी राव की जयंती के असवर पर ओडिशा मीडिया परिवार ने स्कॉलरशिप के लिए मेरा चयन किया और मुझे पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की."