दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha: बरहामपुर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के दो छात्रों को दी गई रामोजी राव स्कॉलरशिप - RAMOJI RAO SCHOLARSHIPS

Ramoji Rao scholarships: बरहामपुर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को ओडिशा मीडिया परिवार की ओर से रामोजी राव स्कॉलरशिप दी गई.

two students get Ramoji Rao scholarships at JMC Department of Berhampur University Odisha
बरहामपुर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के दो छात्रों को दी गई रामोजी राव स्कॉलरशिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2024, 8:51 PM IST

ब्रह्मपुर:ओडिशा के बरहामपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को मीडिया ग्रुप 'ईटीवी नेटवर्क' के संस्थापक रामोजी राव के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी गई. पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में ओडिशा मीडिया परिवार की ओर से बनिता निशिका और सिद्धांत सारका को स्कॉलरशिप प्रदान की गई.

इससे दोनों छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा. बनिता रायगड़ा जिले के कल्याणसिंहपुर के मणिगुडा गांव की रहने वाली है और सिद्धांत का घर रायगड़ा प्रखंड के बीएन पुर गांव में है.

बरहामपुर विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (ETV Bharat)

बनिता निशिका ने कहा, "मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं कि 16 नवंबर को रामोजी राव की जयंती के असवर पर ओडिशा मीडिया परिवार ने स्कॉलरशिप के लिए मेरा चयन किया और मुझे पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की."

सिद्धांत सारका ने कहा, "रामोजी राव की जयंती के अवसर पर ओडिशा मीडिया परिवार की ओर से मुझे छात्रवृत्ति करने के लिए चुना गया. मुझे 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई."

मीडिया दिग्गज रामोजी राव जन कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध थे. मीडिया और मनोरंजन में महत्वपूर्ण योगदान के अलावा, रामोजी राव को सफल उद्योगपति, समाचार पत्र संपादक और स्टूडियो संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है. प्रतिकूल परिस्थितियों में, वे शक्ति के स्तंभ और न्याय के पैरोकार के रूप में खड़े रहे हैं, और अपनी दृढ़ता और दूरदर्शिता से अनगिनत लोगों को प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें-रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम के निर्माण में मिलेगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details