एक गली...2 दिन...2 बच्चों ने कर ली खुदकुशी फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक इलाके में दो दिनों में दो बच्चों ने सुसाइड कर लिया है जिससे लोग दहशत में है और कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है.
एक गली में दो दिन में दो सुसाइड
फरीदाबाद के के पल्ला थाना क्षेत्र इलाके के धीरज नगर में बीते दो दिनों में दो सुसाइड हो चुके हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि सुसाइड करने वाले दो स्कूल स्टूडेंट है. ऐसे में लोग सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि दो दिनों में एक ही गली के दो बच्चों ने सुसाइड कर लिया है. शुक्रवार को जहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने एग्जाम में कम नंबर लाने के चलते खुदकुशी कर ली थी तो वहीं शनिवार को 11वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदित्य ने भी अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें :"मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत
खिचड़ी बनाने को कहा और खुदकुशी कर ली
दो दिन में दो सुसाइड की घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है. हर कोई अपने बच्चों को लेकर चिंता में है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक बच्चे के सुसाइड की ख़बर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 11वीं में पढ़ने वाले छात्र आदित्य ने सुसाइड कर लिया है. हालांकि अभी तक सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आदित्य काफी दिनों से परेशान चल रहा था. मामले की जांच जारी है और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक आदित्य की मां ने बताया कि बच्चे को कोई भी टेंशन नहीं थी. वे उन्हें सारी बातें बताया करता था. उसने कहा था कि मां खिचड़ी बना दो, मैं खिचड़ी खाऊंगा और वे खिचड़ी बनाने के लिए अंदर चली गई. काफी देर तक जब वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो वे कमरे में गई, तब पता चला कि उसने खुदकुशी कर ली है.
ये भी पढ़ें :जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी
ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में महिला ने बेटे और बेटी के साथ की खुदकुशी, मर्चेंट नेवी से रिटायर पति ने करीब 3 महीने पहले की थी आत्महत्या