चेन्नई: चेन्नई के एक पार्क में दो पालतू रॉटवीलर कुत्तों (Rottweiler dog) के हमले में पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के वक्त वह पार्क के अंदर खेल रही थी. हमले के कारण बच्ची का सिर आंशिक रूप से फट गया और उसके पैर में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय निवासियों ने उसे कुत्तों से बचाया.
पार्क में चौकीदारी करता है पिता :रघु चेन्नई के मॉडल स्कूल रोड थाउज़ेंड लाइट्स एरिया में चेन्नई कॉर्पोरेशन पार्क में चौकीदारी करते हैं. वह पत्नी सोनिया और 5 साल की बेटी सुधाक शाह के साथ पार्क के एक छोटे से कमरे में रहते हैं. गार्ड रघु रविवार को यह कहकर विल्लुपुरम गया कि उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई है. पार्क में केवल मां और बेटी थीं.
शाम को पास रहने वाला पुगाझेंडी नाम का एक व्यक्ति दो रॉटवीलर कुत्तों के साथ पार्क पहुंचा. कुत्तों ने पार्क के अंदर खेल रही गार्ड की बेटी सुधाक शाह को बुरी तरह काट लिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुत्ते का मालिक ने ये सब देखते हुए भी अंजान रहा. बच्ची की रोने की आवाज सुन मां दौड़कर आई और उसे कुत्तों से बचाने की कोशिश की. कुत्तों ने उस पर भी हमला किया. बताया जा रहा है कि कुत्ते का मालिक ये देखकर भाग गया. पड़ोसियों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और बच्ची व मां को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
सूचना पर पहुंची पुलिस कुत्ते के मालिक पुगाझेंडी को पूछताछ के लिए थाने ले गई. बाद में कुत्ते के मालिक ने कथित तौर पर यह कहकर मामला शांत किया कि वह अपने खर्च पर बच्ची का इलाज कराएगा. वहीं बच्ची को तुरंत राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से थाउजेंड लाइट्स एरिया अपोलो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.