चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुचेंदूर सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में हाथी के हमले में महावत उदयकुमार और उसका रिश्तेदार शिशुपालन गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, बाद में दोनों की मौत हो गई. मंदिर प्रशासन ने आज दोपहर यह जानकारी दी.
इससे पहले गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को तिरुचेंदूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मंदिर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि आज दोपहर जब हाथी को खाना खिलाया जा रहा था, तो वह अचानक गुस्से में आ गया. बाद में उसने महावत उदयकुमार और शिशुपालन पर हमला कर दिया.
2006 से मंदिर में हाथी
तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देवनाई नाम का यह हाथी करीब 28 साल का है. इसे 2006 में मंदिर को उपहार में दिया गया था. इस हाथी की देखभाल 3 लोग करते हैं. फिलहाल हाथी को राजगोपुरम के पास एक अलग शेड में रखा गया है.
हाथी की मैनटेनेंस पर हर महीने 75 हजार रुपये होते हैं खर्च
हिंदू धार्मिक और धर्मस्व विभाग ने यह भी बताया है कि हाथी की मैनटेनेंस पर हर महीने 75 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं. साथ ही सख्त आदेश दिया गया है कि कोई भी श्रद्धालु हाथी को खाने की कोई भी चीज न दें.
यह भी पढ़ें- जंगल में शिकारियों ने बिछाए बिजली के जाल, 3 हाथियों की मौत