दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में आम की गुठली से बना खाद्य पदार्थ खाने से दो लोगों की मौत, छह बीमार

Food Poisoning, ओडिशा के कंधमाल जिले में आम की गुठली से बना खाना खाने से दो लोगों की मौत हो गई, छह बीमार हो गए.

Two people died and six fell ill after eating food made from mango seeds in Odisha
ओडिशा में आम की गुठली से बना खाद्य पदार्थ खाने से दो लोगों की मौत, छह बीमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2024, 3:12 PM IST

कंधमाल (ओडिशा): ओडिशा के कंधमाल जिले में आम की गुठली से बना खाद्य पदार्थ खा लेने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गए. घटना गुरुवार को दारिगबाड़ी ब्लॉक के मंडीपांका गांव में घटी. स्थानीय चिकित्सा में प्राथमिक इलाज के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को ब्रह्मपुर अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में दो महिलाएं शामिल थीं.

बताया जाता है कि मृत और बीमार लोगों ने आम की गुठली से बना स्थानीय खाद्य पदार्थ बनाकर खाया था. खाने के कुछ देर बाह ही इनकी तबीयत खराब हो गई. इस पर ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर 6 लोगों को ब्रह्मपुर शिफ्ट किया गया. इस दौरान एक महिला की स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की एंबुलेंस से ब्रह्मपुर शिफ्ट करते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस संबंध में गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दो महिलाओं में से एक की गुरुवार की रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई. पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला को भी बीमार पड़ने के बाद शुक्रवार सुबह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत दास ने बताया कि कथित तौर पर खाने से बीमार पड़े छह अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने संदेह जताया कि भोजन विषाक्तता की वजह से ये लोग बीमार हुए हैं. हालां कि जांच पूरी होने के बाद सही कारण पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, जोरदार धमाके से शरीर के उड़े चिथड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details