कंधमाल (ओडिशा): ओडिशा के कंधमाल जिले में आम की गुठली से बना खाद्य पदार्थ खा लेने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गए. घटना गुरुवार को दारिगबाड़ी ब्लॉक के मंडीपांका गांव में घटी. स्थानीय चिकित्सा में प्राथमिक इलाज के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को ब्रह्मपुर अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में दो महिलाएं शामिल थीं.
बताया जाता है कि मृत और बीमार लोगों ने आम की गुठली से बना स्थानीय खाद्य पदार्थ बनाकर खाया था. खाने के कुछ देर बाह ही इनकी तबीयत खराब हो गई. इस पर ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर 6 लोगों को ब्रह्मपुर शिफ्ट किया गया. इस दौरान एक महिला की स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की एंबुलेंस से ब्रह्मपुर शिफ्ट करते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.