छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अमोदा गांव में डायरिया से गई दो बच्चों की जान, नवागढ़ ब्लॉक में लगा स्वास्थ्य कैंप - Two children died from diarrhea - TWO CHILDREN DIED FROM DIARRHEA

नवागढ़ ब्लॉक के अमोदा गांव में डायरिया से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दो बच्चों की मौत से अमोदा गांव में मातम का माहौल है. डायरिया से हुई इन मौतों के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया है.

TWO CHILDREN DIED FROM DIARRHEA
डायरिया से 2 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 7:59 PM IST

जांजगीर चाम्पा: नवागढ़ ब्लॉक में एक बार फिर डायरिया से दो बच्चों की मौत की खबर है. मृतक दोनों बच्चे अमोदा गांव के रहने वाले हैं. दो बच्चों की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन फानन में इलाके में मेडिकल कैंप लगा दिया है. लोगों की शिकायत है कि पीने का पानी गंदा आता है. मजबूरी में लोग उसी पानी को पीते हैं.

डायरिया से 2 बच्चों की मौत (ETV Bharat)

डायरिया से 2 बच्चों की मौत:डायरिया ने एक बार फिर नवागढ़ ब्लॉक में कहर बरपाना शुरु कर दिया है. अमोदा गांव में आठ साल के धनेश्वर यादव की मौत डायरिया से हो गई. बच्चे के दादा ने बताया कि रात के वक्त बच्चा ठीक था. खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. अमोदा गांव में ही बच्ची की मौत भी डायरिया से हो गई. बच्ची के भाई ने बताया कि रात से ही उसकी तबीयत खराब थी. अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

''बच्चे को हमने दवा दी थी. बच्चे की तबीयत में भी सुधार हो रहा था. रात को हमने उसे दाल भात खाने को दिया. खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई''. - संतोष यादव, मृतक के दादा

''बच्ची को लगातार दस्त हो रहे थे. तबीयत जब ज्यादा खराब होने लगी तो हम लोग उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले. अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई''. - करण केवट, मृतक बच्ची के परिजन

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप:डायरिया फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नवागढ़ ब्लॉक में मेडिकल कैंप लगाया. कैंप के जरिए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जिन लोगों में डायरिया के लक्षण मिल रहे हैं उनको दवाएं दी जा रही हैं.

''दो बच्चों की मौत की खबर है. दोनों बच्चों की मौत डायरिया से हुई है. बच्चों की तबीयत पहले से खराब थी. हमने कैंप लगाया है और लोगों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य जांच में अबतक 9 लोगों में डायरिया की पुष्टि हुई है. मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है''. - भरत लाल, डॉक्टर


गंदा पानी हो रहा इलाके में सप्लाई: गांववालों का आरोप है कि पुरानी पाइप लाइन और गंदे टंकियों से पानी की सप्लाई की जा रही है. गांववालों का आरोप है कि सप्लाई वाटर की पाइप लाइन कई जगहों से टूटी है. लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है.



''पानी की जांच के लिए पीएचई विभाग की ओर से हम यहां पहुंचे हैं. घरों में जो पानी लोग पी रहे हैं उसकी जांच की जा रही है. अभी दो बच्चों की मौत हुई है''. - सरोज साहू, कर्मचारी, पीएचई विभाग



डायरिया में रखें इन बातों का ध्यान: डायरिया होने पर मरीजों कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. मरीजों को पीने के लिए उबाला हुआ पानी दिया जाना चाहिए. मरीजों को ज्यादा से ज्यादा आराम करने को दें. मरीजों को खाने में फल और फूल दें. डायरिया अगर खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया है तो अस्पताल में भर्ती हो जाएं. डायरिया होने पर खुद से अपना इलाज नहीं करें.

Last Updated : Aug 10, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details