दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : दो बच्चों की मौत, पत्नी और तीसरा बच्चा गंभीर, पति पर हत्या का केस दर्ज - CHILDREN MURDERED IN TAMIL NADU

तमिलनाडु में एक परिवार पर हमला होता है. दो बच्चों की मौत हो जाती है, जबिक महिला और एक अन्य बच्चा गंभीर है.

children murdered in Tamil Nadu
अस्पताल में भर्ती जख्मी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 4:24 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 7:03 PM IST

सलेम: तमिलनाडु में एक परिवार पर हुए हमले ने सनसनी फैला दी है. इस हमले में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला और उसका एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला का पति पिछले छह महीने से घर से बाहर था और जिस दिन वह लौटा, उसी दिन परिवार पर हमला हुआ. पुलिस ने जांच के बाद पति पर हत्या का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार (42) की पत्नी थावमणि (38) के अलावा तीन बच्चों में एक 13 साल और 10 साल की बेटी और एक 5 साल का बेटा हैं. इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में बताया जा रहा है पति-पत्नी पिछले छह महीने से आपसी विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे थे. अशोक कुमार नेवेली में ऑटो चालक का काम करता है और रिश्तेदारों की सलाह पर वह कल रात अपने परिवार से मिलने नेवेली से सलेम आया था.

घटना से प्रतीत होता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद था. फलस्वरूप बुधवार सुबह जब अशोक कुमार के रिश्तेदार उसके घर गए तो अशोक की पत्नी और तीन बच्चों को खून से लथपथ हालत में पड़े देखकर दंग रह गए. घटना में अशोक कुमार की एक बेटी और बेटा घायल हो गए.

अशोक के रिश्तेदारों ने बताया कि गंभीर हालत में अशोक की पत्नी थावमणि (38) और उनकी दूसरी बेटी को अत्तूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका गहन उपचार चल रहा है. इस बारे में केंगावल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अत्तूर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अशोक कुमार से पूछताछ की और पाया कि उसके सिर पर भी चोट के निशान थे. क्या अशोक कुमार ने खुद ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की है? या किसी और ने ये हत्याएं की हैं? पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है.

इस स्थिति में, सलेम जिले के पुलिस अधीक्षक गौतम गोयल ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. जांच के दौरान, इस बात की पुष्टि हुई कि अशोक कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों पर दरांती से वार किया था. यह भी पता चला है कि उसके हाथ में मौजूद दरांती भी उसके सिर पर लगी थी, जिससे चोटें आई थीं. पुलिस जांच में पता चला कि रात भर अशोक कुमार और उसकी पत्नी थावमणि के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप अशोक कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों पर दरांती से वार किया. अशोक कुमार के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जिसका फिलहाल अथुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि वह उसकी निगरानी में है.

इसे भी पढ़ेंःतमिलनाडु में हत्या के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, भर्ती - Murder Accused Shot And Caught

Last Updated : Feb 19, 2025, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details