तिरुपति (आंध्र प्रदेश) :तिरुमाला में एक बार फिर दो चीतों के दिखने से श्रद्धालु भयभीत हो गए. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के द्वारा शोर मचाने पर चीते जंगल की ओर भाग गए. बताया जाता है कि अलीपिरी पैदल मार्ग की आखिरी सीढ़ियों पर दो चीतों को घूमते हुए देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही विजिलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे. साथ ही वन विभाग का अमला चीतों के पगचिह्न को ढूंढने में जुटा है. हालांकि तेंदुए की हलचल से सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा समूह में भेजा जा रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी तिरुमाला में चीतों की हलचल ने भक्तों को डरा दिया था. वहीं इससे पहले चीते के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई थी. फिलहाल तेंदुए दिखे जाने से लोगों में डर बना हुआ है. क्योंकि इससे पहले भी यहां पर चीता दिखने और हमला करने की घटना सामने आई थी. इस दौरानस्थानीय वन अधिकारियों से अलर्ट मिलने के बाद टीटीडी के कर्मचारियों ने ट्रैकिंग पथ पर गश्त शुरू कर दी थी. बहरहाल, श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. साथ ही तीर्थयात्रा के दौरान समूहों में ट्रैकिंग करने और बच्चों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें -Watch : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में सेना के अफसर ने उड़ाया ड्रोन, पुलिस कस्टडी में सौंपा