बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल में घुसने की थी तैयारी - TWO AMERICAN ARRESTED IN MADHUBANI

मधुबनी में पुलिस ने एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिक और दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

TWO AMERICAN ARRESTED IN MADHUBANI
मधुबनी में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 12:03 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर दोनों अमेरिकी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल जाने की फिराक में थे. पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं. वहीं उनमें एक महिला भी शामिल है. अमेरिकी नागरिकों को जयनगर इलाके में ठहरने में मदद करने वाले दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

भारत से जा रहे थे नेपाल: पुलिस के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पकड़ा है. शनिवार दोपहर भारत से नेपाल जा रहे दोनों अमेरिकी नागरिक को जयनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बेतोंहा सीमा चौकी के पास रोका गया. वहीं बिहार के दो स्थानीय लोगों को अमेरिकी नागरिकों के भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में ठहरने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

क्या कहती है पुलिस?:मामले को लेकरजयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि दोनों अमेरिकी नागरिकों को एसएसबी कर्मियों ने नेपाल में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा है. उनके पास नेपाल में घुसने के लिए वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. उधर गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं. नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी पुरुष से विवाह किया और अमेरिकी नागरिकता ले ली. फिलहाल दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं.

"पति-पत्नी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मियों ने भारत नेपाल में घुसने कोशिश करते समय पकड़ा है. महिला मूल रूप से नेपाल की थी, लेकिन बाद में उसने शादी के जरिए अमेरिकी नागरिकता हासिल कर ली. दोनों से स्थानीय पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की है."-अंकुर कुमार, डिप्टी एसपी, जयनगर

क्या कहते हैं विदेशी नागरिक:मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. दूसरी ओर एसएसबी ने दोनों को जयनगर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने और छठ पूजा में शामिल होने आए थे.

पढ़ें-ढाई महीने के बाद भी स्विट्जरलैंड नहीं पहुंचा पार्सल, गया डाक विभाग में ऑनलाइन शिकायत से मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details