मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर दोनों अमेरिकी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल जाने की फिराक में थे. पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं. वहीं उनमें एक महिला भी शामिल है. अमेरिकी नागरिकों को जयनगर इलाके में ठहरने में मदद करने वाले दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
भारत से जा रहे थे नेपाल: पुलिस के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पकड़ा है. शनिवार दोपहर भारत से नेपाल जा रहे दोनों अमेरिकी नागरिक को जयनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बेतोंहा सीमा चौकी के पास रोका गया. वहीं बिहार के दो स्थानीय लोगों को अमेरिकी नागरिकों के भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में ठहरने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
क्या कहती है पुलिस?:मामले को लेकरजयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि दोनों अमेरिकी नागरिकों को एसएसबी कर्मियों ने नेपाल में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा है. उनके पास नेपाल में घुसने के लिए वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. उधर गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं. नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी पुरुष से विवाह किया और अमेरिकी नागरिकता ले ली. फिलहाल दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं.