दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाद्वारम गेट से जाने की नहीं मिली अनुमति, TTD बोर्ड सदस्य हुए नाराज, कर्मचारी को कथित तौर पर बुरा भला कहा - TTD BOARD MEMBER ABUSIVE REMARKS

भक्तों और कर्मचारियों का मानना ​है कि इस तरह का व्यवहार मंदिर प्रशासन की गरिमा को धूमिल करता है. इस मामले को लेकर टीटीडी सतर्कता अधिकारी ने नरेश कुमार को फटकार लगाई है.

मंदिर के पास बोर्ड के सदस्य ने कर्मचारी से किया दुर्व्यवहार
मंदिर के पास बोर्ड के सदस्य ने कर्मचारी से किया दुर्व्यवहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 5:18 PM IST

तिरुमला: आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के सदस्य नरेश कुमार ने महाद्वारम गेट से प्रवेश न दिए जाने पर एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपमानित किया, जिसकी तीखी आलोचना हो रही है. तनाव बढ़ने पर टीटीडी सतर्कता अधिकारी सुरेंद्र और पोटू एईओ मुनिरत्नम ने नरेश कुमार को फटकार लगाई और उन्हें मुख्य द्वार से बाहर जाने का निर्देश दिया.

यह टकराव मंदिर के पास हुआ जब कर्मचारी बालाजी ने नरेश कुमार के सहायक को बताया कि महाद्वारम गेट से किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. मगर फिर भी आवश्यक है तो इस द्वार से जाने की अनुमति लेने के लिए उच्च अधिकारियों से उन्हें संपर्क करना होगा.

TTD बोर्ड सदस्य क्यों हुए नाराज, देखें वीडियो (ETV Bharat)

कर्मचारी के इतना बोलते ही नरेश कुमार ने कथित तौर पर नारजगी जताते हुए उनका कथित तौर पर अपमान किया. नरेश ने कर्मचारी से कहा कि, उन्हें यहां किसने रखा है, क्या उन्हें (कर्मचारी) को नहीं पता कि कैसे व्यवहार करना है. नरेश कुमार ने बातों ही बातों में कर्मचारी से कथित तौर पर कहा कि, यहां तीसरे दर्जे के लोगों को किसने आने दिया है. बोर्ड के सदस्य की इस करतूत को वहां मौजूद भक्तों और साथी कर्मचारी देखकर चौंक गए.

भक्तों ने बोर्ड के सदस्य के व्यवहार पर नाराजगी जताई. उनका कहना था कि, ऐसे पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर भड़काने के बजाय उदाहरण पेश करना चाहिए.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारी बोर्ड के सदस्यों का अपमान कर रहे थे और अनुचित व्यवहार कर रहे थे. हालांकि, कई भक्तों और कर्मचारियों का मानना ​है कि उनकी (नरेश कुमार) प्रतिक्रिया अनुचित थी और इस तरह का व्यवहार मंदिर प्रशासन की गरिमा को धूमिल करता है.

ये भी पढ़ें:तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद: CBI जांच में बड़ा खुलासा, ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में हेराफेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details