तिरुमला: आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के सदस्य नरेश कुमार ने महाद्वारम गेट से प्रवेश न दिए जाने पर एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपमानित किया, जिसकी तीखी आलोचना हो रही है. तनाव बढ़ने पर टीटीडी सतर्कता अधिकारी सुरेंद्र और पोटू एईओ मुनिरत्नम ने नरेश कुमार को फटकार लगाई और उन्हें मुख्य द्वार से बाहर जाने का निर्देश दिया.
यह टकराव मंदिर के पास हुआ जब कर्मचारी बालाजी ने नरेश कुमार के सहायक को बताया कि महाद्वारम गेट से किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. मगर फिर भी आवश्यक है तो इस द्वार से जाने की अनुमति लेने के लिए उच्च अधिकारियों से उन्हें संपर्क करना होगा.
कर्मचारी के इतना बोलते ही नरेश कुमार ने कथित तौर पर नारजगी जताते हुए उनका कथित तौर पर अपमान किया. नरेश ने कर्मचारी से कहा कि, उन्हें यहां किसने रखा है, क्या उन्हें (कर्मचारी) को नहीं पता कि कैसे व्यवहार करना है. नरेश कुमार ने बातों ही बातों में कर्मचारी से कथित तौर पर कहा कि, यहां तीसरे दर्जे के लोगों को किसने आने दिया है. बोर्ड के सदस्य की इस करतूत को वहां मौजूद भक्तों और साथी कर्मचारी देखकर चौंक गए.