दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटने से 6 की मौत, 11 घायल - several killed

Truck Overturns In odisha : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक ट्रक के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 11 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. several killed

Truck overturns in Mayurbhanj, Odisha
ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 2:56 PM IST

बारिपदा (ओडिशा): ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को भारी बारिश के बीच एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 11 अन्य लोग घायल हो गए. हादसा नेशनल हाईवे-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुआ. हालांकि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. घायलों को बारिपदा के पंडित राघुनाथ मुर्मू (पीआरएम) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ​

बताया जाता है कि धौली गणनाट्य प्लेग्रुप का ट्रक रायरंगपुर से जलेश्वर (बालासोर जिला) जा रहा था. सुबह करीब 11 बजे जब वाहन धरसुनी घाट सड़क पार कर रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रक 20 फीट गहरी खाई में गिर गया. इससे कई लोग नीचे दब गए. हादसे के समय ट्रक में धौली गणनाट्य प्ले ग्रुप के 15 से अधिक सदस्य यात्रा कर रहे थे.

हालांकि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बंगीरिपोशी पुलिस और दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को निकाला. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले बांगिरीपोशी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बाद में बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया. मकर संक्रांति और टुसू त्योहार (आदिवासी लोगों का त्योहार) के अवसर पर मयूरभंज के रायरंगपुर उप-खंड बलदा ब्लॉक, बासिंगी गांव में 'धौली गणनाट्य' नाटक आयोजित किया गया था. इसी कड़ी में धौली गणनाट्य ग्रुप के कार्यकर्ता वापस लौट रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें - Watch: टक्कर के बाद रुकवाने की कोशिश, 400 मीटर तक बोनट पर खींच ले गया ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details