हरदोई में हादसा. (video credit: etv bharat) Hardoi Road Accident: हरदोई: जिले में देर रात हुए एक हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई. बालू से लदा एक ट्रक एक झोपड़ी पर पलट गया. हादसे में परिवार के आठ सदस्यों ने दम तोड़ दिया. इसमें मृतक दंपति, चार बेटियों समेत आठ सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा रात 1.30 बजे का बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर सी एम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
हरदोई में हादसा. (photo credit: etv bharat) जानकारी के मुताबिक हादसा हरदोई जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है. यहां उन्नाव मार्ग पर देर रात बालू लदा एक ट्रक बेकाबू हो गया. ट्रक एक झोपड़ी पर जाकर पलट गया. हादसे में मृतक दंपति समेत आठ लोगों को मौत हो गई. एक बच्ची घायल बताई जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरदोई में हादसा. (photo credit: etv bharat) मल्लावां कस्बे में सड़क किनारे नट झोपड़ी बनाकर रहते थे. देर रात एक बालू लदा ट्रक अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया. इस पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को सीधा करवाकर हटवाया. हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला (45), पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) पति करन (25) पुत्री कोमल (5) की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घायल बच्ची बिट्टू को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. आरोपी ट्रक चालक अवधेश और हेल्पर रोहित को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज 2500 रूटों पर चलाएगा 5000 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को हाईटेक एसी बसों में सफर की सुविधा
ये भी पढ़ेंः रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी