कन्नौज :सरकारी नौकरी के लिए लंबे समय से प्रयासरत बेरोजगार युवक की हिम्मत ने आखिर जवाब दे देिया. उसने पहले अपनी स्नातक की डिग्री जलाई, फिर जान दे दी. खुदकुशी से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने बेरोजगारी की पीड़ा और अपनी निराशा बयां की है. युवक हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुआ था. लेकिन इस परीक्षा को लेकर हाल-फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं, उससे भी वह बेहद आहत था. युवक की मौत के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है.
मां के साथ खाना खाया, फिर मौत को गले लगाया
मामला सदर कोतवाली के भुड़पूर्वा गांव का है. ब्रजेश पाल पुत्र लक्ष्मण पाल ने बेरोजगारी से परेशान होकर जान दे दी. ब्रजेश ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें अपना दर्द बयां किया है. ब्रजेश ने बीएससी किया है. इसके बाद से ही वह सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत था. बताते हैं कि ब्रजेश ने कई नौकरियों के लिए परीक्षा दी. लंबे समय तक तैयारी की. हालांकि सफलता उससे दूर ही रही. हाल ही में निकली पुलिस भर्ती परीक्षा में भी वह शामिल हुआ. लेकिन इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला उठने के बाद वह बेहद निराश हो गया. अपने सुसाइड नोट में ब्रजेश ने लिखा है कि आज का दिन हमारे लिए आखिरी है. मैंने मां के साथ खाना खाया.
सुसाइड नोट में दिखी परिवार की चिंता