राजनांदगांव: राजनांदगांव में आदिवासी नेता सूरजू टेकाम की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मोहला मानपुर के कलवर में सूरजू टेकाम के घर से नक्सली पर्चे, नक्सली साहित्य, कॉर्डेक्स वायर, बारुद और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. इस खुलासे से पूरे शहर में हड़कंप है. सूरजू टेकाम का संबंध नक्सलियों से होने की बात की सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि लाल आतंक से जुड़ी चीजें मिली है जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है.
नक्सल गतिविधियों में शामिल होने की बात आई सामने: ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम की गिरफ्तारी में खुलासा हुआ है कि उसके नक्सलियों से संबंध हैं. वह पहले भी नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुका है. वह नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करने का भी काम करता था. पुलिस को कुछ दिन पहले यह इनपुट मिला था कि सूरजू टेकाम नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर में दबिश दी. इस कार्रवाई में पुलिस ने विस्फोटक, डेटोनेटर, बारूद, नक्सली पर्चे,नक्सली साहित्य और कॉर्डेक्स वायर को बरामद किया. जिसके आधार पर सूरजू टेकाम को अरेस्ट किया गया.