चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. सीएम नायब सैनी ने बैठक की अध्यक्षता कई. मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के बाद ये कैबिनेट की पहली बैठक रही.
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने रोडवेज बस में किया सफर: कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री असीम गोयल रोडवेज बस सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल ने रोडवेज में सुधार को लेकर यात्रियों से बातचीत की. उनके रोडवेज बस में सफर करने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो यात्रियों के साथ बातचीत कर उनका फीडबैक लेते नजर आ रहे हैं.
'यात्रियों से मिला अच्छा फीडबैक': परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि जिस विभाग का जिम्मा उन्हें मिला है. उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वो बस में सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे पब्लिक से जुड़े विभागों का जिम्मा मिला है. कुछ चीजों की जमीनी हकीकत देखने के लिए बस में सफर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि टाइम कम है और काम भरपूर करना है. मुझे चालक, परिचालक और यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिला है..