पुणे:विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों अपने कारनामों की वजह से चर्चा में हैं. अब पूजा का एक और कारनामा सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर का गलत पता दिया था. चर्चा यह भी है कि इसके लिए उसने फर्जी राशन कार्ड भी दिया था.
इस बीच पूजा के पुणे स्थित घर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. उसके घर के परिसर के पास अतिक्रमण वाले क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूजा ने बाणेर में रहते हुए भी अस्पताल को पिंपरी चिंचवड़ मनपा सीमा में प्लाट नंबर 52, देहू-आलंदी, तलवडे का पता दिया था.
तीन साल से टैक्स ने चुकाया
मूल रूप से यह पता थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड यानी पूजा की मां मनोरमा खेडकर का था. पूजा जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती हैं, वह इसी कंपनी के नाम पर है. यह कार थर्मोवेरिटा कंपनी की है, जो एम्बर लैंप के साथ पंजीकृत ऑडी कार का नाम है. इतना ही नहीं उसने पिछले तीन सालों का टैक्स 2 लाख 77 हजार 688 रुपये अभी तक नहीं चुकाया गया है. यह जानकारी पिंपरी मनपा के टैक्स कलेक्शन विभाग ने दी है.
पूजा के पिता पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार
पूजा खेडकर की मां के खिलाफ पहले ही पिस्तौल मामले में FIR दर्ज की गई है. अब उनके पिता जो कि पूर्व सरकारी अधिकारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. रिटायरमेंट के बाद पूजा खेडकर के पिता ने वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर 2024 में अहमदनगर सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे.