चेन्नई: तमिलनाडु के तेनकासी जिले स्थित सेनगोट्टई से तिरुनेलवेली तक एक डेली पैसेंजर ट्रेन चलती है. कम किराए और यात्रियों को मिलने वाली सुविधा के कारण हर दिन हजारों लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं. इस बीच शनिवार को एक यात्री ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक नेल्लई जिले के मन्नार कोविल क्षेत्र के शिवसुब्रमण्यम सेनगोट्टई से तिरुनेलवेली जाने वाली ट्रेन से अंबासमुद्रम की यात्रा कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन अंबासमुद्रम पहुंची, तो ट्रेन से उतरे शिवसुब्रमण्यम का अचानक पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गए.
दोनों पैर टूटे
घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन में फंसे शिवसुब्रमण्यम को बचाने की कोशिश की. इस घटना में उसे दोनों पैर टूट गए. इस बीच उसे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.