हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

स्टंटबाज़ी पड़ी भारी, ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा, युवक की गई जान - ट्रैक्टर से स्टंट के दौरान मौत

Tractor Stunt Death : पानीपत में ट्रैक्टर से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. वो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और उसकी मौत हो गई. पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

Tractor Stunt Death Panipat Youth Tractor Stuntman Dead Haryana News
स्टंटबाज़ी पड़ी भारी, ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा, युवक की गई जान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:27 PM IST

स्टंटबाज़ी पड़ी भारी, ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा, युवक की गई जान

पानीपत :हरियाणा के पानीपत के तामशाबाद गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को ट्रैक्टर पर स्टंट करना भारी पड़ गया. स्टंटबाज़ी करके रील बनाने के दौरान उसकी मौत हो गई है.

स्टंटबाज़ी के दौरान ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा :पूरे हादसे की जानकारी देते हुए बबलू ने बताया कि पानीपत के तामशाबाद गांव का रहने वाला 22 साल का निशु कम वक्त में फेमस होकर पैसा कमाना चाहता था. उसने सोशल मीडिया पर अपने अकांउट बना रखे थे जहां पर वो रोज अलग-अलग स्टंट कर अपने वीडियो को अपलोड किया करता था. रोज की तरह वो ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था और दोस्तों के जरिए अपना वीडियो बनवा रहा था. लेकिन तभी ख़तरनाक स्टंटबाज़ी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. निशु ट्रैक्टर को आगे से खड़ाकर पिछले दो टायरों पर बैलेंस बनाने का जानलेवा स्टंट करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो अचानक से पलट गया. इसके चलते निशु की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

6 महीने के बेटे का पिता था निशु :हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दूर से वीडियो शूट कर रहे दोस्त हादसा देख निशु के पास दौड़ पड़े. लेकिन तब तक निशु की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके दोस्तों ने निशु के शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और इसके बाद निशु की डेड बॉडी को अस्पताल भिजवाया गया. निशु की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और वो 6 महीने के बेटे का पिता भी था.

Disclaimer :ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप इस तरह के जानलेवा स्टंट ना करें और अगर आपका कोई परिचित या दोस्त इस तरह के जानलेवा स्टंट कर रहा है तो उसे रोकने के लिए कहें. निशु के साथ जो कुछ हुआ, वो ये बताने के लिए काफी है कि जिंदगी में फेमस होना और पैसा ही सब कुछ नहीं होता. अगर आप इस तरह के जानलेवा स्टंट करते हैं तो सावधान हो जाइए और अपनी या दूसरों की जिंदगी को ख़तरे में मत डालिए, क्योंकि ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा.

ये भी पढ़ें :मिलिए हरियाणा के स्टंट मैन करण मलिक से, अभिनेता विद्युत जामवाल भी हैं इनके फैन

Last Updated : Feb 26, 2024, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details