आगरा :ताज परिसर में पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. शनिवार को पति के साथ ताजमहल घूमने आई अमेरिकी पर्यटक के साथ टूरिस्ट गाइड ने छेड़खानी की. गाइड ने फोटोग्राफी के दौरान पर्यटक के साथ अश्लील हरकतें कीं. महिला ने अपने पति से इसकी शिकायत की. पर्यटन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टूरिस्ट गाइड पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
बता दें कि अमेरिका से एक पति-पत्नी भारत भ्रमण पर आए हैं. दंपत्ति शनिवार की सुबह दिल्ली से आगरा पहुंचे. वे शिल्पग्राम पार्किंग से ताजमहल देखने के लिए वीवीआईपी पूर्वी गेट पहुंचे. यहां से उन्होंने ताजमहल में प्रवेश किया. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे अमेरिकी दंपत्ति को ताजमहल में ताजगंज निवासी टूरिस्ट गाइड मनमोहन आर्य मिला.
उसने दंपत्ति को अच्छे फोटोग्राफी करने का वादा किया. इसके बाद मनमोहन सेंट्रल टैंक के पास अमेरिकी महिला पर्यटक की फोटो विभिन्न मुद्राओं में खींचने लगा. इस बीच महिला पर्यटक का पति आगे चला गया. इस दौरान टूरिस्ट गाइड ने महिला पर्यटक के साथ छेड़खानी की. कुछ देर बाद महिला का पति लौटा तो उसने टूरिस्ट गाइड की शिकायत की.
एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि अमेरिकी पर्यटक दंपत्ति ने टूरिस्ट गाइड की शिकायत सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों से की. इस पर जवानों ने आरोपी टूरिस्ट गाइड को तत्काल हिरासत में ले लिया. सूचना पर पहुंची पर्यटन पुलिस ने महिला पर्यटक की तहरीर पर आरोपी टूरिस्ट गाइड के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया. आरोपी टूरिस्ट गाइड को एसीपी छत्ता की कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :अमेरिकी नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव, पत्नियों की अदला-बदली वाले ग्रुप से भी जोड़ना चाहता था पति