WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें
किसान केंद्र सरकार से नाराज अपनी मांगों के लिए दिल्ली कूच करने वाले हैं. 12 फरवरी को उनकी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी. वहीं बिहार में नीतीश कुमार को अपना शक्ति परीक्षण देना होगा. आज दिन-भर की प्रमुख खबरों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत NEWSTIME.
न्यूज टाइम
Published : Feb 11, 2024, 7:57 PM IST
हैदराबाद : ये है रविवार, 11 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- अपनी मांगों को लेकर दिल्ली चलो अभियान पर किसान अड़े हुए हैं. केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. 12 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक होगी.
- बिहार में सोमवार को नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण है. विधायकों के पाला बदलने की खबर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. जेडीयू और भाजपा ने अटकलों को खारिज कर दिया.
- टीएमसी ने राज्य सभा के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष का भी नाम शामिल है. अन्य तीन नामों में सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर हैं
- कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णनम को पार्टी से निष्कासित कर दिया. प्रियंका और सचिन पायलट का जिक्र कर प्रमोद कृष्णम भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं हो सकता.
- दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में रार पड़ गई है. पार्टी ने सभी सीटों से अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में इसकी घोषणा की है.
- सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रजिस्ट्री को आदेश दिया है. ट्रायल कोर्ट को निचली अदालत कहना बंद करने के लिए कहा है. शीर्ष अदालत कहा कि ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड को भी निचली अदालत का रिकॉर्ड नहीं कहा जाए.
- पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार बनेगी, इसपर असमंजस जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन बनाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इमरान ख़ान की पीटीआई ने विरोध के लिए कमर कसी है.
- लाल सागर संकट के चलते मारुति सुजुकी और ऑडी इंडिया की आपूर्ति प्रभावित हुई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लागत में इजाफा हो सकता है. कुछ महीनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
- चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है. सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15.60 लाख करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है.
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है.