छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

झमाझम बारिश से पहले ही टमाटर मिर्च सेंचुरी के करीब, भिंडी परवल गोभी ने भी दिखाए तेवर, महंगाई का डबल अटैक - Tomato prices soar - TOMATO PRICES SOAR

Tomato prices soar छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.जिसके असर आम आदमी की जेब पर पड़ गया है.बात यदि आलू और प्याज की करें तो दोनों ही सब्जियों के दाम 40 रुपए खुदरा मार्केट में पहुंच गए हैं. Heat increased price of vegetables

Heat increased price of vegetables in chhattisgarh
गर्मी में बढ़ा सब्जियों का पारा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 1:43 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मॉनसून में हुई देरी का असर अब सब्जियों पर पड़ने लगा है.लगातार हीट वेव और गर्मियों के कारण सब्जियों की पैदावार पर बड़ा असर देखा जा रहा है.मंडी भाव की बात करे तो एक ही हफ्ते में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.वहीं अन्य राज्यों में भी गर्मी के कारण फसल प्रभावित होने से सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं. स्थानीय स्तर पर 10% सब्जी की आवक मंडी में हो रही है. 90% सब्जी दूसरे राज्यों से मंगवाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान से सब्जियों की आवक हो रही है.

सेंचुरी के करीब टमाटर मिर्च (ETV Bharat Chhattisgarh)
सब्जियों की आवक कम रेट बढ़े :राजधानी थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि "वर्तमान में राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में स्थानीय स्तर पर सब्जी की आवक कम हो गई है. जिसके कारण से सब्जियों के दाम पहले की तुलना में बढ़ गए हैं.

''स्थानीय स्तर पर 10% सब्जी की सप्लाई मंडी में हो रही है. 90% सब्जियों की सप्लाई दूसरे राज्यों से हो रही है. जिसके कारण सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. जब तक स्थानीय स्तर पर सब्जी की आवक नहीं बढ़ती तब तक सब्जी के रेट बढ़े रहेंगे.''-टी श्रीनिवास रेड्डी, अध्यक्ष सब्जी मंडी रायपुर

गर्मी ने बढ़ाया सब्जियों का पारा, आम आदमी का कैसे होगा गुजारा (ETV Bharat Chhattisgarh)
सब्जी खुदरा थोक
टमाटर 70-80 45-50
बरबटी 100-120 80
धनिया पत्ती 200-220 150
हरी मिर्च 80-100 60-70
अदरक 160-180 140
मुनगा 150 120
कुंदरु 70 50
लहसुन 240 200
परवल 70 45
गोभी 100 70
पत्ता गोभी 40 25
बैंगन 50 35
कुम्हड़ा 30 15


छत्तीसगढ़ में दरवाजे पर मानसून, झमाझम बारिश कब, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details