उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिला 2100 करोड़ रुपए का चेक; प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम हुआ है जारी - Ayodhya Ram Mandir - AYODHYA RAM MANDIR

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में अभी 2600 करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट है. यह जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने दी है. इसके साथ कहा कि दो दिन पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय पर 2100 करोड़ रुपए का एक चेक प्राप्त हुआ है जो डाक के माध्यम से आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 10:29 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार स्थापित किया जाएगा. जिसकी मूर्ति सफेद संगमरमर से बनाया जाएगा. इसके साथ प्रथम तल पर राम दरबार की चल मूर्ति को भी लगाया जाएगा. जिसे टाइटेनियम धातु से बनाया गया है.

ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि भारत सरकार का एक उपक्रम है जो मिश्रित धातु का निर्माण करता है. जिसे टाइटेनियम कहा जाता है. यह सुरक्षा उपकारणों में काम आता है जो कभी खराब नहीं होता, जिससे राम दरबार की एक मूर्ति उसमें राम, जानकी, तीनों भाई और हनुमान जी विराजमान हैं. जिसे आज ट्रस्ट को समर्पित किया गया है.

2100 करोड़ रुपए के चेक के बारे में बताते ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय. (Video Credit; ETV Bharat)

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते में अभी 2600 करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट है. यह जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने दी है. इसके साथ कहा कि दो दिन पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय पर 2100 करोड़ रुपए का एक चेक प्राप्त हुआ है जो डाक के माध्यम से आया है, जिस पर भेजने वाले ने अपने नाम मोबाइल नंबर और पता सभी अंकित हैं लेकिन, यह चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष के नाम बना है. जिसे अपने अकाउंट ऑफिस के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कल लेखा-जोखा ERP के माध्यम से किया जा रहा है. ट्रस्ट के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर से अकाउंट का लेखा-जोखा में कागज का कार्य बहुत ही काम हो जाता है. डुप्लीकेसी बहुत ही आसानी से पकड़ में आती है.

ये भी पढ़ेंःअरबपति 'रामलला'; एक साल में मिला अकूत दान, विदेश से भी आया भरपूर धन

ABOUT THE AUTHOR

...view details