दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब टाइगर के रास्ते में आ गया किंग कोबरा, वीडियो में देखें किसको मिली जीत

Tiger-Cobra interaction, हाल ही में इंटरनेट पर एक कोबरा और बाघ का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

When the King Cobra came in the way of the Tiger
जब टाइगर के रास्ते में आ गया किंग कोबरा (X @Rainmaker1973)

हैदराबाद : दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांप में शुमार किंग कोबरा को देखकर जानवर भी खौफ खाते हैं. यह सांप बेहद ताकतवर और कुशल शिकारी होता है. यह न केवल अन्य सांपों बल्कि छिपकलियों और छोटे स्तनधारियों को अपना शिकार बनाता है. यही वजह है कि किंग कोबरा का जहर इतना तेज होता है कि इलाज नहीं मिलने पर पीड़ित महज 45 मिनट में ही दम तोड़ देता है. वहीं जब इस शक्तिशाली किंग कोबरा का सामना खूंखार बाघ से हो जाए तो क्या होगा. ऐसी ही वीडियो सामने आया है जिसमें बाघ के रास्त में किंग कोबरा के आ जाने के बाद क्या हुआ, उसको देखकर आप अचंभित रह जाएंगे.

वायरल वीडियो ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र का बताया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ जंगल में कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसके रास्ते में किंग कोबरा आ जाता है. दोनों ही ताकतवर जानवर जब आमने-सामने होंगे तो जाहिर है कि दोनों ही अलर्ट मोड में होंगे. ऐसा ही यहां पर कुछ देखने को मिला. हालांकि पहले तो किंग कोबरा थोड़ा सकपका गया, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसे देखने के बाद आपको विश्वास नहीं होगा.

किंग कोबरा और बाघ में किसने जीत हासिल की और कौन पीछे हटा. लेकिन इस वीडियो में दिखाई पड़ता है कि किंग कोबरा बाघ को आगे जाने का रास्ता नहीं देता, इस पर बाघ उलटे पांव से खिसक लेता है. इतना ही नहीं इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Rainmaker1973 हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को लेकर यूजर ने लिखा है, खूंखार बाघ भी जानता है कि किंग कोबरा से भिड़ना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details