उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

भोलेभक्तों के लिए अच्छी खबर; बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन का टिकट सस्ता

BABA VISHWANATH: मंदिर व्यवस्था में किया गया बदलाव, बस टिकट के साथ में नहीं मिलेगा लड्डू, सुगम दर्शन के लिए अब लोगों को नहीं देने होंगे 300 रुपए

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

काशी विश्वनाथ मंदिर में सस्ता हुआ टिकट.
काशी विश्वनाथ मंदिर में सस्ता हुआ टिकट. (Photo Credit; ETV Bharat)

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन का टिकट सस्ता तो कर दिया गया है, लेकिन अब भक्तों को टिकट के साथ मिलने वाला एक लड्डू नहीं मिलेगा. क्योंकि काउंटर पर प्रसाद के रूप में अमूल का 200 ग्राम का पैकेट उपलब्ध है. इसी वजह से मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन के टिकट का रेट घटाकर 300 की जगह 250 रुपये कर दिया है. वहीं, सुगम दर्शन के टिकट के साथ मिलने वाले प्रसाद का मिलना भी बंद कर दिया है.

मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर में कोई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं है. यह सभी के लिए एक बराबर है. यहां सभी को एक समान रूप से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था काफी लंबे वक्त से लागू थी और भक्तों को सुगम दर्शन के प्रति टिकट के साथ प्रसाद भी दिया जाता था. यह समझ में आया कि किसी को ज्यादा प्रसाद की जरूरत हो सकती है. इसलिए जब से अमूल की तरफ से तंदुल प्रसाद यहां बनाना शुरू किया गया है, उसके बाद अब इस व्यवस्था को बदला जा रहा है.

सुगम दर्शन का टिकट अब मात्र 250 रुपये में मिलेगा और इसमें प्रसाद शामिल नहीं होगा. अब जिसे भी प्रसाद लेना है, वह यहां पर उपलब्ध तंदुल प्रसाद के काउंटर से अलग से प्रसाद खरीद सकता है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड, 54 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प पुरस्कार

यह भी पढ़ें : देव दिवाली पर बनारस घूमने का है प्लान ताे जान लीजिए- कहां मिलेगा सैर-सपाटे का सस्ता पैकेज, कैसे कराएं बुकिंग

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details