दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्विमिंग करने निकले स्टूडेंट्स के लिए काल बनी मस्ती, डूबने से गई तीनों की जान - school students drowned - SCHOOL STUDENTS DROWNED

Three School Students Drowned : मौत बिना दरवाजा खटखटाए धड़ल्ले से अंदर आ जाती है. कर्नाटक के रामानगरा में स्विमिंग करने निकले स्टूडेंट्स के लिए मस्ती ही काल बन गई और तीनों की डूबने से जान चली गई.

Three school students drowned
Three school students drowned (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 7:15 PM IST

रामानगर: मौत की दस्तक भला किसे सुनाई देती है. मौत ना तो रंग देखती है और ही ना धर्म और उम्र...कर्नाटक के रामानगरा जिले में मौत की आफत तीन मासूमों पर टूट पड़ी और स्विमिंग के लिए पानी के गड्ढे में तैरने के लिए उतरे तीनों स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मामला रामानगर के अचलू गांव के पास का है, जहां पहाड़ी के पास तैरने गये तीन स्कूली छात्र डूब गये.

बता दें कि मृतकों की पहचान रामानगर के मेहबूब नगर निवासी सबद (14), सुल्तान (13) और रियाज खान (15) के रूप में हुई है. स्कूलों में अभी छुट्टी चल रही है और स्टूडेंट्स वेकेशन को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच छुट्टी होने के कारण तीनों विद्यार्थी अच्छलू गांव के पास पहाड़ी पर मस्ती करने आए थे. इस पहाड़ी में करीब 10 फीट गहरा पानी का गड्ढा है, जिसमें तीन छात्र तैरने के लिए उतरे थे.

जानकारी के अनुसार तीनों को तैरना नहीं आता था. लिहाजा, तीनों की बिना तैराकी के मौत हो गई. डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मृतकों के शव को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी आए और मृतकों के शव को बाहर निकाला. वहीं, मामले की जानकारी रामनगर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दी गई है.

यह भी पढ़ें:प्लेन से गिर गया शख्स, वायरल हो रहा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details