हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पंचकूला के रिसॉर्ट में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस को गैंगवार का शक - THREE SHOT DEAD IN PANCHKULA RESORT

पंचकूला के रिसॉर्ट में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का मानना है कि ये एक गैंगवार हो सकता है.

PANCHKULA MURDER CASE
पंचकूला में तीन की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

पंचकूला: जिले के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में रविवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों में एक युवती भी शामिल है, जो कि हिसार की रहने वाली है. जबकि दो युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी में झड़प के बाद बदमाशों ने गोलियां चलाई. घटना देर रात 3 बजे की है. पुलिस इसे गैंगवार मान रही है. साथ ही बर्थडे पार्टी में शामिल लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पंचकूला में हत्या (ETV Bharat)

जन्मदिन मनाने गए थे तीनों: पुलिस की मानें तो 20 साल की युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए रुके थे. रात को किसी बात को लेकर उनकी किसी से झड़प हो गई. पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने तीनों की हत्या कर दी. मरने वाले तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए. पुलिस कंट्रोल रुम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

पंचकूला गोलीकांड में हिसार युवती की मौत (ETV Bharat)
पंचकूला गोलीकांड में विक्की की मौत (ETV Bharat)

घटना का कारण पुरानी रंजिश: जानकारी के मुताबिक मृतकों में विक्की को 7 से 8 गोलियां लगी हैं. पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश को मान रही है. घटना की सूचना पाते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त और भांजे के साथ यहां आया था. गोली लगने के कारण तीनों की मौत हो गई.

गाड़ी में कांच के टुकड़े (ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विक्की अपनी दोस्त और भांजे के साथ पार्किंग में खड़ा था. इस दौरान एक इटियोस कार आई और उसमें से तीन युवक बाहर निकले. उन्होंने अपनी पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. तीनों को गोलियां लगी. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गोली लगने से टूटा कार का कांच (ETV Bharat)

पुलिस को गैंगवार का शक:अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये एक गैंगवार था. पुलिस के शुरुआती जांच के मुताबिक हमलावरों का टारगेट विक्की थी. विक्की पर कई केस दर्ज हैं. पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में भी उस पर एक केस चल रहा है. ऐसे में पुलिस इसे गैंगवार मान रही है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और इसे गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:ससुर ने मसाज की डिमांड की, जेठ जबरन बाथरूम में घुसा, करनाल की बहू के संगीन आरोप

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details