पंचकूला: जिले के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में रविवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों में एक युवती भी शामिल है, जो कि हिसार की रहने वाली है. जबकि दो युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी में झड़प के बाद बदमाशों ने गोलियां चलाई. घटना देर रात 3 बजे की है. पुलिस इसे गैंगवार मान रही है. साथ ही बर्थडे पार्टी में शामिल लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जन्मदिन मनाने गए थे तीनों: पुलिस की मानें तो 20 साल की युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए रुके थे. रात को किसी बात को लेकर उनकी किसी से झड़प हो गई. पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने तीनों की हत्या कर दी. मरने वाले तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए. पुलिस कंट्रोल रुम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
घटना का कारण पुरानी रंजिश: जानकारी के मुताबिक मृतकों में विक्की को 7 से 8 गोलियां लगी हैं. पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश को मान रही है. घटना की सूचना पाते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त और भांजे के साथ यहां आया था. गोली लगने के कारण तीनों की मौत हो गई.