मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को कार में कुछ कागजात मिले है, जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
मसूरी कोतवाली अरविंद चौधरी और फायर सर्विस इंचार्ज धीरज ने बताया कि घटना देर रात की है. इसीलिए किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. सुबह स्थानीय लोगों ने ही हाथी पांव शनि बैंड के पास कार नीचे खाई में गिरी हुई देखी थी. जब वे लोग नीचे गए तो देखा कि कार सवार तीन लोग मृत अवस्था में पड़े हैं. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खाई से तीनों कार सवारों को ऊपर सड़क पर लाए. इसके बाद तीनों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.