दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर, घातक हथियार बरामद - Gadchiroli Encounter

Three Naxalites killed in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया. एक नक्सली की पहचान पेरमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई है, जबकि दो महिला नक्सली हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Three Naxalites killed in Gadchiroli
गढ़चिरौली में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर. (फोटो- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:55 PM IST

गढ़चिरौली:महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने सोमवार को बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों के पेरमिली दलम समूह के कुछ सदस्य अपने सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान (टीसीओसी) के तहत विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस की विशेष विंग सी-60 कमांडो की दो टीमों को तुरंत इलाके में तलाशी के लिए भेजा गया.

एसपी ने बताया कि सी-60 कमांडो की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थीं, इस दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद घटनास्थल से एक पुरुष और दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मारे गए एक नक्सली की पहचान पेरमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई है.

एसपी नीलोत्पल ने बताया कि घटनास्थल पर एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल, नक्सली साहित्य और अन्य वस्तुएं भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सली खुद को मजबूत करने और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने के लिए मार्च से जून तक टीसीओसी करते हैं, क्योंकि जंगल में दृश्यता बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 36 लाख का था इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details