गुमलाः जिला में ट्रिपल मर्डर से सनसनी है. जमीन विवाद को लेकर आपस में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी है. इनमें से एक को गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यह घटना जमीन व पेड़ विवाद में घटी है. जिसमें सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो सकरौली गांव में पूर्व से एक परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. इसी बीच शुक्रवार को उनमें विवाद बढ़ गया, जिसमें ननकेश्वर साहू, सतेंद्र साहू व शिव कुमार साहू द्वारा पारंपरिक हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. उनके द्वारा मुन्ना साहू, नागेश्वर साहू और पवन साहू की हत्या कर दी गई जबकि मुन्ना साहू के पुत्र विकास साहू की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. इस वारदात में मारे गये सभी आपस में भाई हैं.
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिसई थाना दलबल के साथ पहुंची और शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस इस दौरान कैंप भी लगातार कर रही है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जमीन और पेड़ को लेकर दो परिवार में विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.