नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जी वापस ले ली है. इसके बाद केजरीवाल अब निचली अदालतों में अपनी बात रखेंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई हो रही थी. इस सुनवाई के दौरान ED ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट याचिका दायर की थी. ED ने कहा था कि कुछ फैसला देने से पहले हमे भी सुना जाए. ED दफ्तर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है. ED की ओर से सबूत पेश का दावा किया जा रहा था.
सीएम केजरीवाल केजरीवाल ने Ed की कार्रवाई के खिलाफ SC में अर्जी दी थी जिस पर तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ तुरंत अर्जी पर सुनवाई कर रही थी.