उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कासगंज में गंगा नदी में नहा रहे तीन बच्चों की डूबने से मौत - Children drown in Kasganj - CHILDREN DROWN IN KASGANJ

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी.

नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत
नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 7:10 PM IST

कासगंज:यूपी के कासगंज में गंगा में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार दोपहर बच्चे गंगा में नहाने गए थे. बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

मामला कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नगला खंदारी का है. यहां के रहने वाले तीन बच्चे मंगलवार दोपहर गांव के पास गंगा नहीं में नहाने गए थे. अचानक गंगा के तेज बहाव के चलते बह गए. नरौरा बांध पर काम कर रहे मजदूरों ने बच्चों के शवों को बाहर निकाला.

ग्राम खंदारी के रहने वाले 10 वर्षीय रोहित पुत्र रामपाल, सुभाष पुत्र श्याम सिंह, आशीष पुत्र राजपाल मंगलवार दोपहर गांव के पास ही गंगा में स्नान करने गए थे. गंगा नदी के तेज बहाव के चलते तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बच्चों के डूबने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, तुरंत घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई.

मौके पर पहुंचे पटियाली उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह और क्षेत्राधिकार विजय कुमार राणा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय गोताखोरों की सहायता से एक बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया. लापता अन्य दो बच्चों की तलाश में नरौरा बांध पर काम कर रहे मजदूरों को प्रशासन ने लगाया. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों ने अन्य दो बच्चों के शवों को भी बाहर निकाल लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरौरा बांध पर निर्माण कार्य को लेकर बालू निकल जा रही है. इसके चलते वहां पर गहरे गड्ढे हो गए हैं. बच्चों की उन गड्ढों में फंसकर डूबने की आशंका जताई जा रही है. उप जिलाधिकारी पटियाली कुलदीप सिंह ने कहा कि तीनों बच्चों के शवों को उनके परिजनों को दे दिया गया है. अगर परिजन चाहेंगे तो बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाला शमीम गिरफ्तार, रोते-रोते बोला-नशे में कह दिया था, माफ कर दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details