दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर: 6 लापता लोगों में से तीन के शव नदी से बरामद, जांच जारी - SIX MISSING BODIES IN MANIPUR

Six Missing Bodies In Manipur: मणिपुर में पिछले साल 3 मई को हिंसा शुरू हुई थी, जो आज भी जारी है.

SIX MISSING BODIES IN MANIPUR
6 लापता लोगों में से तीन के शव नदी से बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2024, 10:27 AM IST

इंफाल/गुवाहाटी: मणिपुर के जिरिबाम में सोमवार से लापता हुए छह लोगों में से तीन लोगों के शव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक ये तीन शव शुक्रवार देर शाम असम-मणिपुर सीमा के पास स्थित जिरिमुख में मिले. बता दें, कुछ दिनों पहले इन लोगों को जिरिबाम के एक कैंप से अगवा कर लिया गया था. इन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी शव जिरी और बराक नदी में बहते मिले थे. जिरीबाम जिले के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद किए गए.

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जो डिटेल्स मिली हैं उसके मुताबिक लापता हुए 6 लोगों में से ये तीनों मेल खाते हैं. अधिकारियों ने आगे कहा कि वे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और पहचान के लिए तस्वीरें एकत्र कर ली हैं. बता दें, इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शव बरामद होने की खबर के बाद स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार रात वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की है. इस बीच, जैसे ही तीन शवों की बरामदगी की खबर इंफाल घाटी में फैली, सभी पांच जिलों में तनाव बढ़ गया और राज्य अधिकारियों ने शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया.

पढ़ें:मणिपुर के 5 जिलों में फिर लागू हुआ AFSPA, बढ़ती हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details