इंफाल/गुवाहाटी: मणिपुर के जिरिबाम में सोमवार से लापता हुए छह लोगों में से तीन लोगों के शव मिले हैं. जानकारी के मुताबिक ये तीन शव शुक्रवार देर शाम असम-मणिपुर सीमा के पास स्थित जिरिमुख में मिले. बता दें, कुछ दिनों पहले इन लोगों को जिरिबाम के एक कैंप से अगवा कर लिया गया था. इन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी शव जिरी और बराक नदी में बहते मिले थे. जिरीबाम जिले के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद किए गए.
ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जो डिटेल्स मिली हैं उसके मुताबिक लापता हुए 6 लोगों में से ये तीनों मेल खाते हैं. अधिकारियों ने आगे कहा कि वे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं और पहचान के लिए तस्वीरें एकत्र कर ली हैं. बता दें, इंफाल के जिरीबाम में पाए गए शवों का पोस्टमार्टम बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाता है.