दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, अहमदाबाद जाने की तैयारी में थीं - three bangladeshi nationals held - THREE BANGLADESHI NATIONALS HELD

Three bangladeshi nationals held : त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वह अगरतला से अहमदाबाद जाने की तैयारी में थीं, जब उन्हें पकड़ा गया. उन्हें भारत के पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Three bangladeshi nationals held
सांकेतिक तस्वीर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 10:13 PM IST

करीमगंज (असम): अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. तीन बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने तब पकड़ा जब वे ट्रेन से अगरतला से अहमदाबाद तक यात्रा करने की तैयारी में थीं.

इसकी पुष्टि अगरतला रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी तापस दास ने सोमवार को की. अगरतला रेलवे स्टेशन के प्रभारी पुलिस अधिकारी तापस दास ने कहा कि कुछ दिन पहले भारत में प्रवेश करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाओं ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे ट्रेन से अहमदाबाद जाने की योजना बना रही थीं.

अगरतला रेलवे स्टेशन के पुलिस प्रभारी ने गिरफ्तार तीन बांग्लादेशी महिलाओं का नाम रोजिना अख्तर, पारुल बेगम और सुल्ताना बेगम बताया है. जीआरपी के अगरतला रेलवे स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि अगरतला रेलवे स्टेशन से बांग्लादेशी नागरिकों का एक वर्ग लंबी दूरी की ट्रेनों में अवैध रूप से यात्रा करेगा. इस खबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और स्टेशन के हर प्रवेश द्वार पर साधारण कपड़ों में पुलिस को तैनात कर दिया गया.

अगरतला रेलवे स्टेशन के पुलिस प्रभारी ने कहा कि दोपहर में पार्सल गेट से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने पर तीन संदिग्ध महिलाओं से आखिरकार पूछताछ की गई. शुरुआत में महिलाओं ने भारतीय नागरिक होने का दावा किया. लेकिन वे कोई वैध प्रमाणपत्र नहीं दिखा सकीं. हालांकि, लंबी पूछताछ के बाद उन्होंने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार कर ली. कहा कि बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश किया है. पुलिस प्रभारी अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें भारत के पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें

ATS ने आईएस से जुड़े चार आतंकी पकड़े, पाकिस्तान में बने हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details